काशी के विकास एवं दलित शोषितों की आवाज बनेगी वॉयस ऑफ़ बनारस पत्रिका - संतोष अग्रवाल
varanasi काशी के विकास के साथ बनारस की सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं औद्योगिक विकास की आवाज को बनारस की जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से त्रेमासिक पत्रिका वॉयस ऑफ़ बनारस का विमोचन रामकटोरा स्थित काशी सेवा समिति में हुआ।
varanasi काशी के विकास के साथ बनारस की सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं औद्योगिक विकास की आवाज को बनारस की जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से त्रेमासिक पत्रिका वॉयस ऑफ़ बनारस का विमोचन रामकटोरा स्थित काशी सेवा समिति में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि काशी सेवा समिति के सभापति राम अवतार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से पत्रिका का विमोचन किया।
विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि संतोष अग्रवाल ने कहा कि पत्रिका में शिक्षा स्वास्थ्य के साथ काशी की सांस्कृतिक विरासत को काशी के आम नागरिकों तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा। कोई भी पत्रिका किसी चेहरे से नहीं बल्कि जनता के विचारों को शासन एवं प्रशासन तक पहुंचाने से अपनी पहचान बनाती है। काशी सेवा समिति के सभापति पंडित राम अवतार पाण्डेय नें कहा कि व्यक्ति धन से महान नहीं होता वह अपने विचारों एवं सेवा कार्य करने से ही महान बनता है। वॉयस ऑफ़ बनारस पत्रिका के माध्यम से काशी के विकास को देश एवं प्रदेश की जनता तक पहुँचाना भी एक सेवा कार्य है।
इसके पूर्व अतिथिद्वय ने महामना मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। स्वागत पत्रिका के संपादक धीरज सिन्हा संचालन डॉ एस.एस गाँगुली तथा धन्यवाद ज्ञापन पवन सिंह ने दिया। उक्त अवसर पर समाजसेवी राजेश शंकर श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप मिश्रा अनिल केसरी, कमलेश सिंह, धीरेन्द्र गुप्ता एवं संजीव श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?